तीज के रंग में रंगा सूद भवन, महिलाओं ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

चंडीगढ़.

सूद सभा के प्रधान अश॒वनी सूद तथा जनरल सेक्रेटरी सुधीर सूद की देखरेख में सूद सभा की महिला विंग की शमा सूद तथा कलिका सूद ने बड़ी धूमधाम के साथ हरियाली तीज के त्यौहार को मनाया। इस उत्सव में ट्राई सिटी की 60 से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया। सोलह श्रृंगार करके , मेहंदी वाले हाथों से, हरे कपड़ों में सजी-धजी महिलाओं ने जब इस अवसर पर गाने गाए, बोलियां डाली तो सावन के मौसम में अलग ही बाहर आ गई। इस कार्यक्रम की थीम ट्रेडिशनल ड्रेस थी तथा महिलाओं ने झूला झूलने का भी आनंद लिया। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया- जैसे रैंप वॉक , तीज क्वीन, अंताक्षरी इत्यादि।

इस अवसर पर रीना सूद – तीज क्वीन , सोनाली सूद – मिस ब्यूटीफुल तथा मोना डोगर – मिसेज़ एलिगेंट तथा प्रीति सूद – मिस गौर्जियस बनी। इन प्रतियोगिताओं की बतौर जज की भूमिका , गगन चुग तथा सुजाता सूद ने निभाई। सूद सभा हर वर्ष कई सामाजिक कार्यक्रम करती है जैसे मैंगो मेला, स्वतंत्रता दिवस समारोह, गणतंत्र दिवस समारोह, सूद मिलन दिवस आदि। सूद सभा कई सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी करती रहती है जैसे कि समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैंप, हेल्थ टॉक का आयोजन, ट्री प्लांटेशन आदि। सूद सभा के द्वारा दोनों भवनों यानि चंडीगढ़ तथा पंचकुला में फिजियोथेरेपी सेंटर, ब्लड टेस्ट लैबौट्री , नो प्रॉफिट नो लॉस बेसिज़ पर चलाई जा रही है। कई गरीब विधवाओं को पेंशन तथा गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने और गरीब कन्याओं की शादी जैसे कार्य भी करती रहती है।

खेल कूद पढाई या अन्य किसी क्षेत्र में अव्वल आने वाले बच्चों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। सूद सभा के प्रैस सैक्ट्री श्री सचिन सूद ने बताया कि यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रोग्राम से प्रेरणा लेकर अब महिला विंग को और सशक्त करने की तरफ एक कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *