चंडीगढ़।
तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी द्वारा तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल मे तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस पारंपरिक भारतीय त्योहार में हरियाली के प्रति जागरूकता के लिए ड्रेस कोड हरे रंग का रखा गया था, सब टीचर द्वारा अलग-अलग तरह के ड्रेस चूज़ किए गये थे, सब लोगों ने डीजे पर डांस किया और गिद्दा भी किया.
सब को खुश देखकर स्कूल की डायरेक्टर ने कहा कि हम जो छोटे-छोटे कार्यक्रम जो स्टाफ के साथ मनाते हैं इस स्टाफ खुश रहता है और बच्चों की तरक्की भी होती है, इस पर प्रिंसिपल दर्शन देवी ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति नहीं भूलनी चाहिए और ऐसे जो हमारे पुराने रीति रिवाज है उनको याद रखना चाहिए इस मौके पर प्रिंसिपल दर्शन देवी की तरफ से सारे टीचर्स को मेहंदी और चूड़ियां उपहार के रूप में दी गई और सारे स्टाफ के लिए बहुत अच्छा रिफ्रेशमेंट डॉक्टर सरबजीत द्वारा किया गया. सारा स्टाफ आज के इस मौके पर बहुत खुश था सब लोगों की दिल से यही इच्छा थी कि यह सारे त्यौहार हम ऐसे ही हंसी खुशी मनाते रहे.